युवक हत्या को लेकर विपक्ष में उबाल- CM योगी से इस्तीफे की मांग

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बलिया में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में युवक की हत्या को लेकर अब राजनीति गर्माती जा रही है वहीं कांग्रेस और सपा ने भाजपा सरकार पर अपराधियों को सरंक्षण देने का आरोप लगाते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है। जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना के समय मौजूद एसडीएम और एसएचओ को सस्पेंड करने का आदेश दिया है।
बलिया हत्या में पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा दी गई वीडियो बाईट।
रेवती थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर गांव में कोटे के दुकान के आवंटन के समय हुये विवाद को लेकर गोली मार कर हत्या कर देने के संबंध में पुलिस अधीक्षक बलिया की बाईट।@Uppolice @adgzonevaranasi @digazamgarh pic.twitter.com/26Y78LoNMT
— Ballia Police (@balliapolice) October 15, 2020
सपा प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। पार्टी पहले से ही कह रही है कि प्रदेश में रावणराज है। अपराधियों को सत्ता में बैठे लोग सरंक्षण दे रहे है जिससे उनके हौसले बुलंद है। आज बलिया की घटना ने यह साबित कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में बलात्कार,हत्या और लूट जैसी घटनाओं को रोक पाने में असफल साबित हुये है। उन्हे अब नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये।
विधान परिषद में कांग्रेस के नेता दीपक सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की हालत बदतर हो चुकी है। भाजपा के गुंडे अराजकता फैला रहे है। डीएसपी और एसडीएम के सामने युवक की हत्या हो जाती है और पुलिस मूकदर्शक बनी हुयी है। यह अराजकता की पराकाष्ठा है।
गौरतलब है कि बलिया के रेवती क्षेत्र में सरकारी कोटे की दुकान को लेकर दो पक्षों के लेकर हुये विवाद में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। घटना के समय सीओ और एसडीएम के अलावा कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीओ और एसडीएम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और उनके खिलाफ जांच के आदेश दिये है। हत्यारे की धरपकड के प्रयास किये जा रहे है। आरोपी भाजपा का स्थानीय कार्यकर्ता बताया जाता है।