चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से एक करोड़ की अफीम बरामद
शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर कटरा थाना पुलिस ने रात चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल में छिपाकर तस्करी कर ले जा रहे 01 किलो फाइन क्वालिटी अफीम के साथ 02 तस्करो को गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत एक करोड़ रूपये बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात करीब 02.10 बजे थाना कटरा की पुलिस टीम संदिग्ध व्यक्ति और वाहन चैकिंग कर रही थी। इस दौरान लाल पट्रोल पम्प के पास से मोटर साइकिल सवार दो लोगो की जांच की गई तो मोटरसाईकिल की बैठने वाले सीट के नीचे टूल बॉक्स मे 01 किलोग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद की गयी।
पुलिस ने मौके से दोनो तस्कर आसिफ और रामकृष्ण को मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि अफीम उन्होंने पैसा इकठ्ठा करके लडैते नाम के व्यक्ति शाहजहांपुर हाइवे से खरीदी थी जो अपने आप को ग्राम जमुनिया थाना क्षेत्र कांट का रहने वाला बता रहा था । वह इस अफीम को बरेली में अच्छे दाम पर बेचने के उद्देश्य से जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही पुलिस ने पकड़ लिया। कटरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पूछताछ में प्रकाश में तथ्यों के आधार पर कार्यवाही कर रही है।