ऑपरेशन शिकंजा- पुलिस ने दबोचें 4 अन्तर्जनपदीय शातिर आरोपी
हरदोई। जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत थाना कोतवाली शहर टीम द्वारा अवैध अपमिश्रित शराब बनाने व तस्करी करने वाले 4 अन्तर्जनपदीय शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें कारागार भेज दिया है।
थाना कोतवाली शहर प्रभारी निरीक्षक द्वारा आबकारी टीम व सर्विलांस टीम के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर हरदोई-सांडी मार्ग से नौशारा जाने वाली मोड़ से एक टाटा टियागो कार में 2 आरोपी हर्वेन्द्र सिंह पटेल उर्फ सोनू व अमित कुमार दोहरे को गिरफ्तार कर बरामद कार के अन्दर से 15 पेटी अवैध अपमिश्रित शराब (मस्ती ब्रां ) तथा 2 पेटी विन्डीज ब्रांड, कुल 765 देशी क्वाटर (17 पेटी) तथा 619 क्यु. आर कोड़ बरामद किये। दोनांे आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि हमारे दो साथी यहां से थोड़ी दूरी पर बंद पड़े भट्टे के अन्दर यूरिया पानी व एल्कोहल मिलाकर अवैध अपमिश्रित अवैध शराब तैयार कर रहे है, हम लोग ये अवैध अपमिश्रित शराब वहीं से लेकर आये है।
आरोपियों की निशानदेही पर नौशारा जाने वाले सडक पर बंद पड़े ईट भट्टे 2 आरोपी राहुल यादव उर्फ आकाश व महादेव दोहरे को गिरफ्तार किया गया। यहां से दोनों आरोपियों के कब्जे से 2 जरी कैन जिसमें लगभग 100 लीटर एल्कोहल, 1 प्लास्टिक की बाल्टी में अवैध अपमिश्रित शराब, एक पोलिथिन में 2 किलो ग्राम यूरिया खाद, 1 प्लास्टिक का मग व 1 प्लास्टिक की कीप, 1000 क्यू.आर. कोड़, 510 ढक्कन, 02 पेटी (90 पोवा) अवैध अपमिश्रित शराब मस्ती ब्रांड 4 पेटी (180 पोवा) अवैध अपमिश्रित शराब जोशीला ब्रांड तथा 47 अदद खाली पोवा मस्ती ब्रांड 61 खाली पोवा फाइटर ब्रांड आदि बरामद किये गए। पूछताछ पर अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग काफी दिनों से आर्थिक लाभ प्राप्त करने के लिए एल्कोहल, यूरिया व पानी मिलाकर अपमिश्रित शराब तैयार कर आसपास के जनपदों में बेचते है तथा कृष्ण बीर सिंह उर्फ लल्ला ठाकुर पत्र रणबीर सिंह निवासी मैमरान थाना मऊ जनपद फर्रुखाबाद में एल्कोहल उपलब्ध कराता है। उपरोक्त सम्बंध थाना कोतवाली शहर पर मुकदमा अपराध संख्या 1060/21 धारा 419/420/467/468/471/272 आईपीसी व 60/72 आबकारी अधि व पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना शहर कोतवाली हरदोई प्रभारी निरीक्षक दीपक शुक्ला, आबकारी विभाग निरीक्षक राम अवध सरोज, जितेन्द्र प्रसाद सिंह, थाना कोतवाली शहर के उपनिरीक्षक बृजेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश, होरीलाल, अभिनन्दन, आबकारी विभाग के हेड कांस्टेबल राजेन्द्र, सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल इरफान, आबकारी विभाग के कांस्टेबल विक्रम देव चौधरी, चन्द्र मोहन सिंह, उपेन्द्र सिंह, थाना कोतवाली शहर के कांस्टेबल सम्राट रघुवंशी, राजेश यादव शामिल रहे।