हाथरस पुलिस का 'ऑपरेशन प्रहार'- 85 अपराधी गिरफ्तार

हाथरस पुलिस का ऑपरेशन प्रहार- 85 अपराधी गिरफ्तार

हाथरस। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अवैध शराब पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से 'ऑपरेशन प्रहार' चलाया है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस ने 15 दिनों में 85 अपराधियों को गिरफ्तार किया है और भारी मात्रा शराब एवं भट्यिां बरामद की है। अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिये उनके द्वारा हर प्रयास किये जा रहे है। उनके द्वारा इस पर रोकथाम के लिये गांवों एवं कस्बों में 250 चौपालों को आयोजन किया गया और 15000 'विश्वास पर्ची' बांटी गयी। हाल ही में जनपद अलीगढ़ में जहरीली शराब पीने से 42 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है । इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े निर्देश दिये। जनपद हाथरस में कोई ऐसी घटना हो इससे पहले ही पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा 'ऑपरेशन प्रहार' चलाया गया। उनका यह अभियान कारगर हो रहा है। पुलिस द्वारा शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम किया जा रहा है।

डीआईजी रेंजअलीगढ़ दीपक कुमार के आदेशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से जनपद में 'ऑपरेशन प्रहार' प्रारंभ किया गया है, जिसके अंतर्गत हाथरस पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब की तस्करी व निर्माण में संलिप्त व्यक्तिओं के विरुद्ध वृहद स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में ऑपरेशन प्रहार के अन्तर्गत हाथरस पुलिस द्वारा विगत 15 दिवस में निम्न कार्यवाहियाँ की गई हैं।


पुलिस द्वारा छापेमारी कर अवैध शराब का निर्माण एवं शराब तस्करी में संलिप्त कुल 85 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से करीब 1700 लीटर अवैध शराब (देशी व अंग्रेजी) बरामद की गयी है। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा छापेमारी कर कच्ची शराब निर्माण करने वाली 4 भट्ठियाँ भी बरामद की गई हैं, जिसमे कई लीटर मिलावटी शराब बरामद हुई तथा करीब 400 लीटर लहन मौके पर नष्ट की गई है। इसके साथ ही छापेमारी कर 2 नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गयी है, जिनसे करीब 600 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट, 30 पेटी नकली शराब, फर्जी फत् कोड, खाली बॉटल आदि व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये है।

पुलिस द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिये 'विश्वास पर्ची' जारी कर जनपद में करीब 15000 विश्वास पर्चियां गांव-गांव में जाकर ग्रामीणों को बांटी गई तथा उनके क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री व निर्माण करने वाले व्यक्तियों की सूचना विश्वास पर्ची में पीछे लिखे नम्बरों पर देने हेतु जागरुक किया गया।


पुलिस द्वारा अवैध शराब निर्माण व बिक्री पर रोक लगाने के लिये गांवों एवं कस्बों में कुल करीब 250 चौपालों का आयोजन किया गया तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को अवैध शराब का सेवन न करने तथा अवैध रुप से शराब बेचने या बनाने की सूचना तत्काल विश्वास पर्ची के पीछे लिखे नम्बरों पर देने हेतु जागरुक किया गया।

जनपद में संचालित 'जनसंवाद सैल' के माध्यम से भी गांवों एवं कस्बों के संभ्रान्त व्यक्तियों तथा ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान आदि लोगों से फोन से संपर्क कर गांवों एवं कस्बों की जानकारी प्राप्त की जा रही है, जिससे अवैध शराब बेचने या बनाने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी कर उनपर अंकुश लगाया जा सके।

Next Story
epmty
epmty
Top