ऑपरेशन पाताल लोक ने 3 शातिर चोरों को पहुंचाया जेल- हथियार भी बरामद

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन पाताल लोक के अंतर्गत थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की योजना बना रहे तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से कई हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं।
सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में जनपद की थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत चोरी की योजना बनाते समय तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक महेश चंद, उपनिरीक्षक विकास चारण एवं कांस्टेबल कपिल की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर इस्लामनगर बाईपास रोड कस्बा रामपुर मनिहारन में कब्रिस्तान के पास से चोरी की योजना बना रहे 03 शातिर चोरों सलमान पुत्र याकूब निवासी सलेमपुर थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर, असलम पुत्र नूरहसन निवासी नयी बस्ती मौ0 महल कस्बा व थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर तथा मुर्सलीन पुत्र यामीन निवासी मौ0 महल कस्बा व थाना रामपुर मनिहारन, सहारनपुर को एक सी0एम0पी0 मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, दो नाजायज चाकू व एक गुदाला लोहा सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रामपुर मनिहारान पर मु0अ0सं0 178/22 धारा 398/402 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 179/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0, मु0अ0सं0 180/22 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 व मु0अ0सं0 181/22 धारा 4/25 शस्त्र अधि0 पंजीकृत करते हुये अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।