आपरेशन पाताल-खंडहर में मिली तमंचा फैैक्टरी-किया एक गिरफ्तार

आपरेशन पाताल-खंडहर में मिली तमंचा फैैक्टरी-किया एक गिरफ्तार

हापुड़। पुलिस अधीक्षकर दीपक भूकर की अगुवाई में चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल के तहत थाना सिंभावली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। पुलिस ने एक खंडहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री से 11 अवैध तमंचे, दो अधबने तमंचे, 1 रिवाल्वर, 1 पोनिया, 5 जिन्दा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं। छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया हैं। आरोपी पर अवैध शस्त्र सप्लाई करने के मामले में जनपद मेरठ के न्यायालय द्वारा 5 वर्ष के लिए सजा सुनाई जा चुकी है। आरोपी अभी करीब 20 दिन पूर्व ही पैरोल पर जेल से आया था बाहर।


शुक्रवार को जनपद की थाना सिंभावली पुलिस ने पंनचक्की के पास एक खण्डहर से अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने 11 तमंचे, 2 अधबने तमंचे, 1 रिवाल्वर, एक पोनिया, 5 जिंदा कारतूस व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी आरोपी से बरामद किए हैं।

जिला मुख्यालय पर मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए हापुड़ एसपी दीपक भूकर ने बताया कि मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सिंभावली क्षेत्र स्थित डिबाई नहर पुल के पास एक खण्डहर में अवैध शस्त्र फैक्ट्री चला रहा है। सूचना पाकर सिम्भावली पुलिस मौके पर पहुंची, जहाँ पुलिस ने एक आरोपी को मौके से अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि आरोपी हथियारो को अलग -अलग जनपद जैसे हापुड ,मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर सहित अन्य जनपदों में 5 से 7 हजार रुपये में अपराधियों को बेचा करता था। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि आरोपी को पहले भी जनपद मेरठ के न्यायालय द्वारा अवैध शस्त्र सप्लाई करने के मामले में 5 वर्ष की सजा सुनाई जा चुकी है।

फिलहाल आरोपी करीब 20 दिन पूर्व ही जेल से पैरोल पर बाहर आया है। बाहर आते ही फिर से आरोपी ने अवैध शस्त्र बनाने का धंधा शुरू कर दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top