ऑपरेशन क्लीन - पुलिस मुठभेड़ में बदमाश हुआ लंगड़ा - सिपाही घायल
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में ऑपरेशन क्लीन को जारी रखते हुए जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली से लंगड़ा कर गिरफ्तार कर लिया है। फरार हुए दूसरे बदमाश की तलाश में पुलिस जंगल में कांबिंग कर रही है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस का एक सिपाही भी बदमाश की गोली की चपेट में आकर घायल हुआ है। सिपाही और बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत जनपद की थाना शाहपुर पुलिस की मीरापुर बाईपास स्थित पुलिस चौकी क्षेत्र के लुहारी राजबाहे की पटरी पर चेकिंग अभियान के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जब बाइक सवार बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस दल के ऊपर फायरिंग करते हुए वहां से फरार होने लगे।
पुलिस ने जवाबी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग कर भाग रहे बदमाशों की घेराबंदी करनी शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई फायरिंग की चपेट में आकर एक बदमाश पैर में गोली लगने से लंगड़ा होकर जमीन पर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी मौके का फायदा उठाते हुए वहां से भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने लंगड़ा होकर जमीन पर गिरे बदमाश अपने कब्जे में ले लिया। बदमाश का नाम मतलूब पुत्र इकरामुद्दीन निवासी गांव से सिकरेडा थाना सिखेड़ा जनपद मुजफ्फरनगर है।
बदमाशों की गोली की चपेट में आकर एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस को घायल हुए बदमाश के पास से एक देसी तमंचा, एक जिंदा एवं दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। इसी दौरान मुठभेड होने की जानकारी पर सीओ बुढाना विनय गौतम भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने बदमाश के संबंध में जानकारी हासिल की। थाने लाकर की गई लिखा पढ़ी के दौरान पता चला कि घायल हुए बदमाश के खिलाफ गंभीर धाराओं में तकरीबन दो दर्जन मुकदमे दर्ज है पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद घायल हुए बदमाश और सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है उधर पुलिस फरार हुए बदमाश की तलाश में जंगलों में काम भी कर रही है काफी देर की कांबिंग के बाद भी बदमाश पुलिस के हाथ नहीं लग सका है भी