ऑपरेशन बाबू साहब-आय से अधिक संपत्ति मामले में घिरे पूर्व मुख्य सचिव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार में मुख्य सचिव रहे दीपक सिंघल ऑपरेशन बाबू साहब पार्ट-2 में नाम आने के बाद आय से अधिक संपत्ति के मामले में बुरी तरह से घिर गए हैं। इनकम टैक्स की टीम ने मुख्य सचिव रहे दीपक सिंघल को पूछताछ के लिए बुलावा भेज दिया है।
सोमवार को आयकर विभाग की ओर से उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार में मुख्य सचिव रहे दीपक सिंघल को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलावा भेजा गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक बीते दिनों आयकर विभाग की ओर से चलाए गए ऑपरेशन बाबू साहब के अंतर्गत की गई छापामार कार्यवाही में मुख्य सचिव रहे दीपक सिंघल का नाम सामने आया है।
ऑपरेशन बाबू साहब पार्ट-2 की छापामार कार्यवाही के दौरान आयकर विभाग द्वारा कई कारोबारियों से पूछताछ की गई थी, जिसमें कोलकाता के एक कारोबारी ने मुख्य सचिव रहे दीपक सिंघल का नाम उत्तर प्रदेश में ट्रांसफर, पोस्टिंग और धांधली के सिलसिले में उजागर किया है। आयकर विभाग की ओर से जारी किए गए नोटिस के अंतर्गत पूर्व मुख्य सचिव दीपक सिंघल से अगले सप्ताह में पूछताछ की जा सकती है।