पुलिस गश्त की खुली पोल- सिपाही का घर खंगालकर बदमाश गोल

पुलिस गश्त की खुली पोल- सिपाही का घर खंगालकर बदमाश गोल

हापुड़। बदमाशों ने दिनदहाड़े एक पुलिसकर्मी का घर खंगालते हुए वहां से सोने चांदी के जेवरात तथा अन्य कीमती सामान चोरी करके शहर और जनपद में पुलिस द्वारा की जाने वाली दस्त के दावों की पोल खोल कर रख दी है। बदमाश दिनदहाड़े पुलिसकर्मी के घर को खंगाल कर सोने चांदी के जेवरात चोरी करके आराम के साथ फरार हो गए हैं। आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि जिस घर में चोरी की यह वारदात अंजाम दी गई है उसमें रहने वाले दोनों पति-पत्नी पुलिस विभाग में ही तैनात हैं।

मंगलवार को बदमाशों ने शहर के स्वर्ग आश्रम रोड पर स्थित पुलिसकर्मियों के मकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए पुलिस को चुनौती पेश की है। दिनदहाड़े पुलिसकर्मियों के घर चोरी हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।


पीड़ित पंकज तोमर उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं जबकि हापुड़ स्थित कचहरी में तैनात उसकी पत्नी नीतू भी उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के रूप में भर्ती है। दोनों ही आज जिस समय ड्यूटी पर गए हुए थे तो इस दौरान पड़ोसियों ने पति पत्नी को सूचना दी कि उनके घर को बदमाश कंगाल कर फरार हो गए हैं। सूचना मिलते ही दोनों पति-पत्नी मौके पर पहुंचे और घर के नजारे को देखकर आश्चर्यचकित रह गए। क्योंकि बदमाशों ने उनके घर को खंगाल रखा था और अलमारियों में रखे सोने चांदी के आभूषण समेत नगदी व अन्य कीमती सामान गायब था।

घटना के संबंध में जब पुलिस को जानकारी दी गई तो पुलिसकर्मियों के मकान में चोरी की वारदात की सूचना मिलते ही महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की जांच पड़ताल की है। अब देखने वाली बात यह रह गई है कि स्वयं को मुस्तैद दिखाते हुए धड़ाधड़ एनकाउंटर के मामलो को अंजाम देने वाली पुलिस कितने समय में पुलिसकर्मियों के घर में हुई चोरी की इस वारदात का खुलासा कर लोगों की दहशत को दूर कर पाती है।

Next Story
epmty
epmty
Top