ऑनलाइन ठगी के शिकार लोगों के पैसे वापस मिले
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ऑनलाइन ठगी के शिकार पीडितों के 177511-रुपये मुरादाबाद के साइबर सेल ने वापस कराये।
फरहीन खान निवासी कबीरनगर कालोनी थाना कटघर, मुरादाबाद द्वारा फोन पे पर कैश रिवार्ड अपने खाता में ट्रान्सफर करने के नाम पर ओटीपी प्राप्त कर भारतीय स्टेट बैंक खाता से 4999/- रूपयों को अनाधिकृत रूप से आहरित कर लेने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। साइबर सेल मुरादाबाद द्वारा मंगलवार को 4999-रुपये वापस कराये गये।
धनंजय शर्मा निवासी इन्द्रा कालोनी थाना कटघर, मुरादाबाद द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का मैसेज प्राप्त न होने गूगल से भारतीय स्टेट बैंक कार्ड का हेल्पलाइन नम्बर प्राप्त करके एनी डेस्क एप्लीकेशन इन्सटाॅल करके 07 बार में कुल 38512/- रूपयों को अनाधिकृत रूप से आहरित कर लेने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी। उक्त क्रम में साइबर सेल द्वारा आज 38512-रुपये वापस कराये गये।
इसीतरह हुकुम सिंह निवासी एमआईजी-बी-38 आशियाना फेस-1 थाना सिविल लाइन मुरादाबाद द्वारा सिम डिएक्टिवेट करने का मैसेज प्राप्त होने पर दिये गये नम्बर पर वार्ता कर एटीएम कार्ड का नम्बर व ओटीपी बताकर पंजाब नेशनल बैंक के खाता से 02 बार में 49897/-रूपयों को अनाधिकृत रूप से आहरित कर लेने के सम्बन्ध में सूचना दी गयी, उक्त के क्रम में साइबर सेल द्वारा आज 30000/-रुपये वापस कराये गये। इसीतरह की घटना वीरेन्द्रपाल सिंह,नेहा शर्मा के साथ हुई ।
साइबर सेल ने कहा कि अपराधी आपकी निजी जानकारी इक्ट्ठा करते है और इसका उपयोग इंटरनेट पर आपकी झूठी पहचान बनाने में उपयोग कर सकते है। किसी भी सार्वजनिक साइट, ब्लॉग या सोशल मीडिया पर अपनी निजी जानकारी कभी भी साझा/शेयर न करें। जैसे कि आपकी सरकारी आईडी, पासवर्ड, बैंक खाता नम्बर, पिन इत्यादि।ईमेल, मैसेजिंग ऐप या इन्सटैंट मैसेंजर पर प्राप्त लिंक्स पर क्लिक करने से पहले सावधान रहें । 24 से 48 घंटे के अंतराल में आपके धन को वापस कराने की अधिक संभावना रहती है।