ऑनलाइन ठगी के पीड़ित को वापस मिले इतने हजार रुपये

ऑनलाइन ठगी के पीड़ित को वापस मिले इतने हजार रुपये

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में जनपद बुलंदशहर पुलिस के साइबर क्राइम सैल ने आनलाइन ठगी के एक पीड़ित को 85 हजार रुपये वापस बैंक खाते में जमा करा दिये।

बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने गुरुवार को बताया कि जनपद के ग्राम हीरापुर निवासी पप्पू पुत्र राजवीर ने गत 11 अक्टूबर को बुलंदशहर देहात कोतवाली में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके बैंक खाते से 85 हजार रुपये की आनलाइन ठगी किये जाने की शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के कुशल मार्गदर्शन में बुलन्दशहर पुलिस की साइबर क्राइम सैल ने आवेदक से ठगे गये 85 हजार रुपये बैंक खाते में वापस करा दिये। आवेदक आज पुलिस लाइन स्थित साइबर सैल कार्यालय में उपस्थित होकर कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top