पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की हत्या - मां घायल

पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की हत्या - मां घायल

छपरा। बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में परिवारिक विवाद में एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी तथा मां घायल हो गयी।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव मंगला ने बुधवार को यहां बताया कि दरवेशा गांव निवासी सरफराज आलम की पत्नी तमन्ना खातून और पुत्र मोहम्मद समीर को मोहम्मद सहनवाज आलम ने परिवारिक विवाद में चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल मोहम्मद समीर की इलाज के दौरान मौत हो गयी ,जबकि उसकी मां तमन्ना खातून का इलाज किया जा रहा है।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा। पोस्टमॉर्टम कराये जाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top