शामली पुलिस का एक दिन- वाहन चोर समेत 7 गिरफ्तार

शामली पुलिस का एक दिन- वाहन चोर समेत 7 गिरफ्तार

शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में जनपद की तीन थानों की पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 बाईकें बरामद की हैं। थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कैराना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने समस्त आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है।


वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

थाना कोतवाली शामली पुलिस ने चैकिंग के दौरान सूचना पर ग्राम बलवा गेट दिल्ली रोड के पास वाहन चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 10 बाईक जिसमें स्प्लेण्डर नंबर-UP-17F-2677, सीडी डॉन नंबर- DL-7SAT-9677, स्प्लेण्डर नंबर- DL-7SAT-8576, स्प्लेण्डर नंबर-HR-05L-8607, स्प्लेण्डर नंबर-UP-1R-0736, पल्सर नंबर-UP-11AB-7232, हीरो होण्डा नंबर-UP-15CL-3468, हीरो होण्डा नंबर-HR-05W-7633, सुपर स्प्लेण्डर नंबर-UP-17E-5747, आर-15 यामाह नंबर-UP-15AM-0889) के अलावा 4 चाकू बरामद किये हैं। पुलिस को पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि बाजार में दुकानों के बाहर जो व्यक्ति अपने वाहनों को खड़ा करके सामान खरीदने चले जाते है। ऐसे वाहनों के लिए पहले से ही रैकी में लग जाते हैं और व्यक्ति के सामान खरीदने जाते ही तुरन्त वाहन चोरी कर लेते है। उक्त बरामदा चोरी की मोटरसाइकिलें आस-पास के जनपद एवं राज्यों मुजफ्फरनगर, दिल्ली, हरियाणा से चोरी करके बेच देते है। ये मोटर साईकिलें भी चोरी की है, जिन्हे आज बेचने के लिए जा रहे थे और मोटरसाइकिलों के लिए साधन सवारी का इंतजार कर रहे थे।

इसके अतिरिक्त आरोपियों ने अपना नाम करण पुत्र नरेश निवासी ग्राम लिसाढ थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, मोहित पुत्र गजे सिंह निवासी ग्राम लिसाढ थाना कोतवाली शामली जनपद शामली, वर्षित पुत्र सतेन्द्र निवासी ग्राम सरनावली थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर, सौरव पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम फुगाना थाना फुगाना जनपद मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये गये तमाम वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वाहन चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यनारायण दहिया, उपनिरीक्षक दिनेश कुमार, कांस्टेबल अनुज कुमार, राहुल, ज्योति प्रकाश शामिल रहे।


दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा सर्विलांस की सहायता से बहला फुसलाकर ले जाई गयी नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म मामले में वांछित आरोपी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है। दुष्कर्म के आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम दीपक पुत्र राम मेहर निवासी ग्राम धनैना थाना गढीपुख्ता जनपद शामली बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

ज्ञात हो कि दिनांक 21 जनवरी 2021 को थाना गढीपुख्ता क्षेत्रान्तर्गत एक नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने के सम्बन्ध में उसके परिजनों द्वारा थाना गढीपुख्ता पर लिखित तहरीर दी गयी थी। दाखिला तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश थाना प्रभारी गढीपुख्ता को दिये गये। दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमम में उपनिरीक्षक अजय कसाना, महिला कांस्टेबल सरोज शामिल रही।


गैंगस्टर एक्ट में वांछित 2 आरोपी गिरफ्तार

थाना कैराना पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट में वांछित 2 गैंगस्टर देव गुर्जर उर्फ चैहान व महताब को गिरफ्तार किया गया है। गैंगस्टर एक्ट में निरूद्ध आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम देव गुर्जर उर्फ चैहान पुत्र महताब निवासी मौहल्ला आलकला थाना कैराना जनपद शामली, महताब पुत्र पवन सिंह निवासी मौहल्ला आलकला थाना कैराना जनपद शामली बताया है। पुलिस ने गैंगस्टर में निरूद्ध आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है। इन आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक जयसिंह नागर बघेल, कांस्टेबल कंवरपाल, पवन भाटी, भागमल शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top