एक करोड़ की मारफीन बरामद, दो गिरफ्तार

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में आज पुलिस ने आज दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 912 ग्राम मार्फिन बरामद की जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपए है।
सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा करीब 01 करोड़ कीमती 912 ग्राम मारफीन, 02 अदद मोटर साइकिल व मोबाइल के साथ 02 अन्तर्जनपदीय तस्करो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #barabankipolice अधीक्षक @IPSYAMUNA1 की बाइट।@Uppolice @adgzonelucknow @igrangeayodhya pic.twitter.com/v9QCsHlaHf
— Barabanki Police (@Barabankipolice) February 11, 2021
पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद के अनुसार आज कोतवाली नगर पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि ओबरी जंगल के पास दो लोग कुछ नाजायज सामान लेकर कहीं जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर बताए गए स्थान पर घेराबंदी की तभी दो लोग अलग-अलग मोटरसाइकिल से आते हुए दिखाई दिए।
दोनों को पकड़ कर जब तलाशी ली तो उनके पास से 912 ग्राम मार्फिन बरामद हुई । पकड़े गए तस्कर के नाम मोहम्मद रईस तथा मुफीद है।