लूटा गया एक करोड़ 85 लाख बरामद

लूटा गया एक करोड़ 85 लाख बरामद

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ के जहानाबाद गांव के पास गत शनिवार को वाराणसी के सर्राफा व्यवसायी के कर्मचारियों से मारपीट कर लूटा गया एक करोड़ 85 लाख नकदी समेत लूट में प्रयुक्त कार को आज पुलिस ने बरामद कर लिया।

वाराणसी के सराफा व्यवसाई ज्वाला सेठ के मुनीम हरीनाथ यादव तथा स्कार्पियो चालक विनोद रावत गत शनिवार को की रात करोड़ों की धनराशि लेकर वाराणसी से दिल्ली जा रहे थे। प्रतापगढ़ के जहानाबाद गांव के पास लुटेरों ने गाड़ी को रोक लिया ओर मुनीम को मारपीट कर घायल कर दिया।

दोनों को स्कॉर्पियो से उतार कर बदमाश रकम को लेकर भाग निकले। आज पुलिस टीम ने मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र से लूट में शामिल हरि ओम, मुंबई निवासी गयास अहमद एवं बदायूं के सुनील यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों अपराधियों से लूट के एक करोड़ 85 लाख रुपए बरामद किया है। लूट में चालक का हाथ था। हरि ओम उसका भाई है।




Next Story
epmty
epmty
Top