अवैध हथियार एवं चोरी की बाइक के साथ एक अरेस्ट
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की ओर से अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत चेकिंग कर रही जनपद की थाना शाहपुर पुलिस ने एक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। चोर के कब्जे से एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
शनिवार को जनपद की शाहपुर थाना पुलिस कस्बे और इलाके में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार होकर आए युवक को जब चेकिंग के लिए रोका गया तो वह अपने पास मौजूद बाइक के कागजात नहीं दिखाई सका। एक दो कागजात जो युवक के पास बाइक के संबंध में पाए गए हैं, वह जांच पड़ताल में पूरी तरह से फर्जी निकले। पुलिस ने मामला संदिग्ध होने पर बाइक को अपने कब्जे में लेते हुए युवक को हिरासत में ले लिया, जिसने अपना नाम थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव कसेरवा निवासी अरमान पुत्र मोहम्मदी उर्फ मोटा बताया। तलाशी के दौरान अरमान के कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
थाने लाकर की गई पूछताछ में पता चला कि अरमान ने उसके पास से मिली बजाज प्लैटिना काले रंग की बाइक चोरी की थी। जिस के संबंध में मुकदमा भी पहले से दर्ज है। पुलिस ने लिखा पढ़ी करने के बाद बाइक चोरी के आरोपी अरमान को जेल भेज दिया है।