मुठभेड़ में बदमाशों पर भारी पडी पुलिस-जेवरातों समेत एक गिरफ्तार

मुठभेड़ में बदमाशों पर भारी पडी पुलिस-जेवरातों समेत एक गिरफ्तार

आगरा। अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस लगातार बदमाशों पर भारी पड रही है। नोनी तिराहे पर दिन निकलते ही बाईक सवार बदमाशों के साथ हुई मुठभेड में फायरिंग कर भाग रहा बदमाश जवाबी कार्यवाही में घायल हो गया। इस दौरान एक बदमाश बाईक पर सवार होकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को गिरफ्तार करतेे हुए अस्पताल में भर्ती कराया है। बदमाश के कब्जे से पिछले माह सुनार की दुकान से चोरी हुए जेवरात और तमंचा व कारतूस बरामद हुए है।


एसएसपी बबलू कुमार के कुशल दिशा निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जगनेर पुलिस ने एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता के पर्यवेक्षण में शुक्रवार की सवेरे बडी कार्यवाही करते हुए पाती गैंग के एक सदस्य को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की सवेरे जगनेर पुलिस को बदमाशों के आने की सूचना मिली। पुलिस ने जानकारी मिलते ही चैकिंग अभियान चलाना शुरू कर दिया। आते-जाते वाहनों की चैकिंग कर रही पुलिस को सामने से बाईक आती दिखाई दी। पुलिस ने हाथ का ईशारा करते हुए उसेे रूकवाया। लेकिन पुलिस को देखते ही बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दी। खुद का बचाव करते हुए पुलिस ने तुरंत ही मोर्चा संभालकर जवाबी कार्यवाही की। जिसमें पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा बदमाश बाईक पर सवार होकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने बदमाश को पकडकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक 315 बोर का देशी तमंचा, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस तथा ज्वैलरी बरामद हुई।


पकडे गये बदमाश ने अपना नाम जनपद एटा के थाना जलेसर क्षेत्र के गांव गोपालपुर निवासी अशोक पुत्र फतेह और फरार हुए साथी का नाम चरणसिंह पुत्र पाती बताया। एसपी देहात सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मुठभेड में गिरफ्तार किया गया बदमाश पाती गैंग का सक्रिय सदस्य है और उसके पास से बरामद हुए जेवरात 19 दिसंबर 2020 को जगनेर के सरेंधी में सुनार की दुकान से हुई चोरी के दौरान बदमाशों ने चोरी किये थे। पूछताछ में पकडे गये बदमाश ने बताया कि सुनार की दुकान में हुई चोरी की वारदात को अशोक समेत सात बदमाशों ने अंजाम दिया था। उन्होने बताया कि बाकी बदमाशों की तलाश में पुलिस की टीमें गठित कर गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है।





Next Story
epmty
epmty
Top