एक बार फिर से होगा लखीमपुर खीरी कांड-मौके पर एसआईटी

एक बार फिर से होगा लखीमपुर खीरी कांड-मौके पर एसआईटी

लखीमपुर खीरी। एसआईटी की टीम लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के मामले का सीन एक बार फिर से रीक्रिएट करने के लिए मुख्य आरोपी गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा और अंकित दास को साथ लेकर तिकुनिया पहुंच गई है। घटना के मुख्य आरोपी आशिष मिश्रा की रिमांड का आज अंतिम दिन है।

बृहस्पतिवार को एक बार फिर से लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा की वारदात का सीन रीक्रिएट किया जाएगा। एसआईटी की टीम केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्र व अंकित दास और अन्य आरोपियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है। इससे पहले एसआईटी की टीम ने बृहस्पतिवार की सवेरे सबसे पहले मुख्य आरोपी केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा का तीन अन्य आरोपियों के साथ आमना सामना कराया। इसके बाद एसआईटी की टीम सभी आरोपियों को अपने साथ लेकर लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में उस स्थान पर पहुंची है, जहां पर 3 अक्टूबर दिन रविवार को किसानों के साथ हिंसा की वारदात हुई थी। एसआईटी की टीम घटना से जुड़े सभी चारों आरोपियों को लेकर एक बार फिर से उस दिन का सीन रीक्रिएशन कराएगी। गौरतलब है कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की पुलिस रिमांड का आज अंतिम दिन है। एसआईटी को बुधवार को ही आशीष मिश्रा के दोस्त अंकित दास एवं उसके ड्राइवर की 3 दिन की रिमांड मिली है।





Next Story
epmty
epmty
Top