साइबर ठग की चाल पर पानी फेर हेल्प सेंटर ने हलक से निकाल लिए रुपए
मुजफ्फरनगर। साइबर ठग ने बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रबंधक को ही हजारों रुपए का चूना लगा दिया। साइबर ठग ने बैंक प्रबंधक के साथ 88944 रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली। साइबर हेल्प सैंटर ने बैंक प्रबंधक का सहारा बनते हुए धोखाधड़ी से उड़ाई गई धनराशि में से आंशिक धनराशि पीड़ित के खाते में वापस करा दी है।
दरअसल थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की गांधी कॉलोनी निवासी बैंक आफ बडौदा के प्रबंधक अभय कुमार सिन्हा के साथ अज्ञात व्यक्ति ने 88944 रुपए की ऑनलाइन धोखाधड़ी कर ली थी। बैंक प्रबंधक को जब अपने साथ हुए फ्रॉड का पता चला तो उन्होंने तत्काल साइबर हेल्प सेंटर पहुंचकर प्रभारी को अपने साथ हुए घटनाक्रम से अवगत कराया। साइबर हेल्प सेंटर प्रभारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पेटीएम तथा मोबिक्विक कंपनी को बैंक प्रबंधक के साथ हुए फ्रॉड की जानकारी दी।
दोनों कंपनियों की ओर से की गई कार्यवाही के बाद कुल 88944 रूपये में से आंशिक धनराशि 21373 रुपए बैंक प्रबंधक के खाते में वापस आ गए। शेष बची धनराशि को बैंक प्रबंधक के खाते में वापस कराए जाने के लिए साइबर हेल्प सेंटर की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।