उधर डिप्टी CM के घर CBI का छापा-इधर CM की गुड न्यूज़
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की ओर से दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत अन्य 21 ठिकानों पर की जा रही छापामार कार्रवाई से पूरी तरह से बेखबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऊपर से दिए गए आदेशों के अंतर्गत यह छापामार कार्रवाई की जा रही है। यह सब इसलिए हुआ है कि न्यूयॉर्क टाइम्स के मुखपृष्ठ पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की तस्वीर के साथ दिल्ली के शिक्षा मॉडल की जमकर तारीफ की गई है।
शुक्रवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि मैं आज आप लोगों के बीच बहुत अच्छी खबर देने के लिए आया हूं। खबर ऐसी है कि जिसे सुनकर आप पूरी तरह से खुश हो जाएंगे और हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली और अमीर देश अमेरिका के सबसे बड़े अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स जिसमें खबर छपवाने और छपने के लिए बड़ी मुश्किलें होती हैं। अब उसी न्यूयॉर्क टाइम्स के फ्रंट पेज पर एक खबर छपी है जिसमें लिखा है कि दिल्ली में शिक्षा क्रांति हो रही है, सरकारी स्कूल बहुत शानदार हो गए हैं। जिसके चलते प्राइवेट स्कूलों के नाम कटवाकर लोग अपने बच्चों के एडमिशन सरकारी स्कूल में करवा रहे हैं। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने परिवारों की गरीबी दूर कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि भारत के बारे में इतनी अच्छी खबर छपना सभी भारतवासियों के लिये सीना चौड़ा होने वाली बात है। मैं सभी को इसके लिए बधाई देता हूं।