समाधान दिवस पर डीएम एसएसपी ने थानों में सुनी समस्याएं- दिए..
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने आज समाधान दिवस के मौके पर थाना नई मंडी और थाना सिविल लाइन पर जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए संबंधित अफसरों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
शनिवार को शासन की मंशा के अनुरूप जनपद भर के थानों में आयोजित किए गए समाधान दिवस के मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक अफसरों द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया और उनके प्रार्थना पत्र संबंधित अफसरों को सौंपकर उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने थाना नई मंडी एवं थाना सिविल लाइन पर समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुना।
पुलिस और प्रशासन के दोनों आला अफसरों ने फरियादियों द्वारा बताई गई समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को देते हुए कहा कि सभी शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण किया जाए। जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अफसरों को सौंपी गई शिकायतों के संबंध में निर्देश दिए कि समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी और कर्मचारी महिला अपराध संबंधी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करते हुए उनका निस्तारण करें।
उन्होंने साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के संबंध में भी पुलिस अफसरों कर्मचारियों एवं आम जनमानस को जागरूक किया और साइबर अपराध से बचने के उपायों की विस्तार से जानकारी दी। समाधान दिवस में सहायक पुलिस अधीक्षक नगर आयुष विक्रम सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार समेत सभी राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।