शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने सुपारी किलर से कराई थी प्रेमिका की हत्या

शादी का दबाव बनाने पर प्रेमी ने सुपारी किलर से कराई थी प्रेमिका की हत्या

कानपुर। शादी का दबाव बनाने से परेशान होकर प्रेमी ने सुपारी किलर को अपनी प्रेमिका की हत्या करने की सुपारी दी और अपनी आंखों के सामने ही अपनी प्रेमिका का कत्ल करा डाला । पुलिस ने अब इस मामले का खुलासा कर दिया है।

गौरतलब है कि कानपुर में 3 दिन पूर्व सुशीला नाम की महिला की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उसका गोली लगा शव बरामद करके कातिल को गिरफ्तार करने के लिए अपनी कोशिश शुरू कर दी थी, जिसमें पुलिस दो दिन बाद सफल भी हो गई। जब पुलिस के सामने पूरी वारदात का खुलासा हुआ तो पुलिस भी हैरान रह गई।

पुलिस के मुताबिक सुशीला नाम की महिला अपने पति से अलग रहती थी। इस बीच उसका वरुण विहार निवासी प्रेम केसरवानी से प्रेम प्रसंग हो गया। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग जब आगे बढ़ा तो सुशीला ने प्रेम केसरवानी पर शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया जबकि प्रेम केसरवानी उससे शादी नहीं करना चाहता था। पुलिस के मुताबिक शादी की बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद हुआ करता था।

शादी का दबाव बनाने से परेशान प्रेम केसरवानी ने अपनी प्रेमिका सुशीला की हत्या का प्लान बनाया और उसने अपने साथी राजेश को इसके लिए तैयार किया 70 हजार में सुशीला के कत्ल की साजिश रची। घटना करने वाले दिन प्रेम सुशीला को घुमाने के बहाने किसान नगर रोड पर ले गया, जहां पर राजेश अपने दो साथियों के साथ पहुंचा। राजेश ने प्रेम के सामने ही उसकी प्रेमिका सुशीला को गोली मारकर हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Next Story
epmty
epmty
Top