इधर लूट की घटना को दिया अंजाम उधर पुलिस ने बदमाशों संग कर डाली मुठभेड़

इधर लूट की घटना को दिया अंजाम उधर पुलिस ने बदमाशों संग कर डाली मुठभेड़

मुज़फ्फर नगर। देर शाम को बदमाशों ने लूट की दो घटनाओं को अंजाम दिया तो मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में शाहपुर पुलिस और एसओजी टीम ने एक्टिव मोड में आते हुए अगले दिन रात को मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें से तीन बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जिले के शाहपुर थाना इलाके की बसी रोड नहर की पटरी पर बदमाशों ने दिनांक 27 मई 2024 को पंकज पुत्र अशोक निवासी बामनोली, थाना दोघट जनपद बागपत को गोली मारकर नगदी व मोबाइल लूट तथा अपसरान पुत्र शकील निवासी बसी कला थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर से नगदी व मोबाइल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया गया था। एक साथ लूट की दो घटनाओं के बाद शाहपुर थाना प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीम गठित कर दी । लूट की दो वारदातों को अंजाम देने के बाद मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक सिंह ने एसओजी टीम को भी शाहपुर पुलिस के सहयोग के लिए लगा दिया था।


अभी लूट की इस वारदात को 24 घंटे हुए थे कि शाहपुर इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा और एसओजी की टीम ने मिलकर मंसूरपुर रोड पर चांदपुर के पास एक भट्टे पर अगली वारदात को अंजाम देने की नीयत से इकट्ठे हुए बदमाशों को घेर लिया। पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की।

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने यश राणा पुत्र सुधीर राणा निवासी गोकलपुर, थाना शाहपुर, सनी बंसल पुत्र कालू जोगी निवासी काकड़ा ,गोलू उर्फ ऋतिक पुत्र सतीश निवासी काकड़ा को घायल अवस्था में तथा दो उनके साथी सगे भाई रितिक और रक्षित पुत्रगण पूरण निवासीगण काकड़ा को गिरफ्तार कर लिया जबकि मुठभेड़ के बाद इनका एक साथी हर्ष पुत्र रामपाल निवासी काकड़ा फरार हो गया । पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों के पास से लूटे गए दो मोबाइल, 8800 रुपये नगद, दो दराती, एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, 3 तमंचे मय कारतूस तथा घटना में इस्तेमाल की गई एक स्कूटी और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की।


लूट की इस वारदात को 24 घंटे में खुलासा करने वाली पुलिस टीम में शाहपुर प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा, एसओजी प्रभारी सुभाष अत्री, सब इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह, संदीप कुमार, श्रीपाल सिंह, थाना शाहपुर व एसओजी के सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार, मोहित चौधरी, तथा एसओजी टीम के हेड कांस्टेबल अमित तेवतिया, विकास सिरोही, अमरदीप सिंह, जोगेंद्र कसाना, पिंटू, कपिल तेवतिया, वरुण, राजीव भारद्वाज, प्रशांत शर्मा, गुरनाम, सुहेल तथा कांस्टेबल सचिन, प्रशांत सिरोही, ललित पायल तथा शाहपुर थाने के हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कॉन्स्टेबल विनय तथा सोमवीर शामिल रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top