धनतेरस पर पुलिस ने लौटाई 50 चेहरे पर मुस्कान- अब हो रही है तारीफ

धनतेरस पर पुलिस ने लौटाई 50 चेहरे पर मुस्कान- अब हो रही है तारीफ

मुजफ्फरनगर। जनपद के एसएसपी संजीव सुमन के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस ने धनतेरस के त्योहार पर 50 चेहरों पर मुस्कान लौटने का काम किया है। पुलिस के इस गुडवर्क की पब्लिक में प्रशंसा भी हो रही है।




गौरतलब है कि मोबाइल फोन खो जाने व गुम होने के संबंध में मुजफ्फरनगर पुलिस को कई दर्जन प्रार्थना पत्र मिले थे। मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजीव सुमन और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर की सर्विलांस सेल टीम के प्रभारी राधेश्याम यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ त्यागी, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार, दीपक कुमार, कांस्टेबल ललित कुमार और सौरभ कुमार ने पुलिस को मिले प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करते हुए कई राज्यों एवं विभिन्न जनपदों से पीड़ितों के 50 मोबाइल फोन बरामद किए। जिनकी कीमत लगभग 10 लाख रुपए मानी जा रही है।

आज एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में इस गुड वर्क के बारे में विस्तार से बताया। वही जिनके मोबाइल गुम हुए थे, उनको एसएसपी तथा पुलिस टीम ने जब वापस किया तो उनके चेहरे पर मुस्कान लौट आई। धनतेरस के त्योहार पर 50 लोगों के मोबाइल फोन पुलिस द्वारा बरामद करके वापस लौटाने पर जिले में मुजफ्फरनगर पुलिस की प्रशंसा हो रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top