बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट पीटकर की हत्या

बड़े भाई ने छोटे भाई की पीट पीटकर की हत्या

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ताल थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत बडे भाई ने छोटे भाई की पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार ताल थानान्तर्गत ग्र्राम नेगरुन निवासी श्रवण गायरी का सोमवार की रात्रि शराब के नशे में अपने छोटे भाई सत्यनारायण (25) से विवाद हो गया। दोनो ही भाई शराब के नशे में धुत थे। देखते ही देखते विवाद बढ गया और बडे भाई श्रवण ने अपने छोटे भाई सत्यनारायण की लाठी से पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार दोनों भाइयों में अक्सर विवाद होता रहता था, लेकिन नौबत हत्या तक जा पहुंची। पुलिस ने आरोपी श्रवण को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top