फेसबुक पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट- शहर कोतवाल ने किया मुकदमा दर्ज

फेसबुक पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट- शहर कोतवाल ने किया मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स फेसबुक के ऊपर आपत्तिजनक पोस्ट डालते हुए मक्का मदीना की खुदाई कराने की मांग करने वाले राघव अग्रवाल की कारगुजारी का संज्ञान लेते हुए शहर कोतवाल ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। शहर कोतवाल की इस कार्यवाही से सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर उस पर बिना सिर पैर की पोस्ट डालने वालों में हडकंप मच गया है।

दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले राघव अग्रवाल ने सोशल मीडिया के प्रमुख प्लेटफार्म फेसबुक के ऊपर आपत्तिजनक पोस्ट डालते हुए मुस्लिमों के पवित्र स्थान मक्का मदीना की खुदाई कराने की मांग उठाई थी। सोशल मीडिया पर की गई इस आपत्तिजनक पोस्ट का मामला शहर कोतवाल के संज्ञान में पहुंच गया। जिसके चलते शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा ने आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल संज्ञान लेते हुए आरोपी राघव अग्रवाल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया है।

आपत्तिजनक पोस्ट डालने के संबंध में मुकदमा दर्ज होने के बाद माहौल बिगाड़ने के लिए लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रहे लोगों में हड़कंप मच गया है।

उल्लेखनीय है कि शहर कोतवाल आनंद देव मिश्रा लगातार सोशल मीडिया एवं शांति समितियों की बैठक में भाईचारा बनाए रखने की अपील करने के साथ-साथ चेतावनी दे रहे हैं कि सोशल मीडिया पर लोग किसी भी धर्म के प्रति कोई आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करें। लेकिन जिस तरह पर पुलिस द्वारा लगातार आपत्तिजनक पोस्ट डालने के संबंध में मुकदमे दर्ज कर लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है उससे पता चल रहा है कि लोग अपनी आदतों में सुधार करने को तैयार नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top