ज्ञानवापी को लेकर लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टर- पूरे जिले में अलर्ट जारी

ज्ञानवापी को लेकर लगाए गए आपत्तिजनक पोस्टर- पूरे जिले में अलर्ट जारी

पीलीभीत। ज्ञानवापी में व्यास जी के तहखाना में अदालत की ओर से दी गई पूजा की अनुमति के बाद शरारती तत्वों द्वारा ज्ञानवापी के समर्थन में घरों के बाहर आपत्तिजनक पोस्ट चस्पा कर दिए जाने से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है। मामले की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ सिटी भारी संख्या में पुलिस फोर्स को साथ लेकर गांव में पहुंच गए हैं। इस मामले को लेकर अब पूरे जिले को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

बृहस्पतिवार को पीलीभीत शहर से एकदम सटे हुए गांव चिड़ियादहा में किन्ही शरारती तत्वों द्वारा गांव में रह रहे लोगों के घरों के बाहर ज्ञानवापी के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट चस्पा कर दिए जाने से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है।

जैसे ही मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को मिली, वैसे ही अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया एवं सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी कई थानों की पुलिस को साथ लेकर गांव में पहुंच गए।

पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च करते हुए पोस्टर लगे स्थानों को देखा। इसके बाद पूरे जिले में अलर्ट जारी करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्टर लगे हुए होने पर उन्हें तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। सक्रिय हुई पुलिस द्वारा मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में गस्त करते हुए किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील की जा रही है।

गांव में पहुंची पुलिस द्वारा शरारती तत्वों द्वारा घरों के बाहर लगाए गए पोस्टर हटवा दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि घरों के बाहर ज्ञानवापी के समर्थन में पोस्ट चस्पा करने वालों की पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ तलाश की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top