अब दबदबा बनाने को रेस्टोरेंट वाले को पीटने वालों की पुलिस ऐसे लेगी खबर

अब दबदबा बनाने को रेस्टोरेंट वाले को पीटने वालों की पुलिस ऐसे लेगी खबर

मेरठ। इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए हनक दिखाते हुए रेस्टोरेंट संचालक को जानवर की तरह पीटने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा हम मुकदमा दर्ज किया गया है। रेस्टोरेंट संचालक के साथ हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज करते हुए बेरहमी से मारपीट करने वालों की सलाह शुरू कर दी गई है।

बुधवार को जनपद की थाना कंकरखेड़ा पुलिस द्वारा मंगलवार को खिर्वा रोड पर स्थित रेस्टोरेंट संचालक के साथ लाठी डंडों से की गई पिटाई के सिलसिले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

इस मामले को लेकर मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हुआ था, जिसमें चार युवक बियर शॉप के बाहर एक युवक को लाठी डंडों से बेरहमी के साथ पिटाई कर रहे थे। बचाओ बचाओ चिल्ला रहे युवक को बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आया था, लेकिन इस दौरान किसी ने इस मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

जिसका आज पुलिस ने किरकिरी होने पर संज्ञान लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वायरल हुए वीडियो के आधार पर हुई छानबीन में पता चला है कि दिल्ली- देहरादून हाईवे के दाबका गांव के रहने वाले बंटी के बेटे पीयूष का खिर्वा रोड पर तंदूरी चौधरी नाम के रेस्टोरेंट पर पैसों के लेनदेन को लेकर बाइक सवार तीन लड़कों के साथ विवाद हुआ था। क्योंकि पहले इन लड़कों ने रेस्टोरेंट के कारीगर के साथ अभु कर दी थी।

सोमवार की रात जब पियूष रेस्टोरेंट बंद करके घर जा रहा था तो फिर वह खिर्वा फ्लाईओवर के पास वह अपनी कार से निकलकर बाहर खड़ा हो गया था। आरोप है कि इसी दौरान बादल, नकुल, अभिमन्यु तथा एक अन्य युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने पियूष को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान तमंचे से फायर भी किया गया, लेकिन गोली तमंचे में फंसने की वजह से नहीं चल सकी थी।

epmty
epmty
Top