थाना इलाके में अब पीड़ित को मिलेगा न्याय- अपराधियों की खैर नही
शाहपुर। नवनियुक्त थाना प्रभारी विंध्याचल तिवारी ने कहा कि क्षेत्र में गोकशी जुआ और सट्टा किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पीड़ितों को न्याय दिलाने उनकी पहली प्राथमिकता होगी, गरीबों के साथ दबंग लोग अब कोई उत्पीड़न की कार्यवाही नहीं कर सकेंगे ।
आज थाना परिसर में पत्रकारों से विशेष भेंट करते हुए नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने कहा कि शासन के आदेश सुबह 10 बजे से 12 बजे तक जनसमस्या सुनने के लिए नियत हैं लेकिन वह 8 से 10 घंटे लगातार थाना परिसर में बैठकर गरीब एवं पीड़ितों की समस्या सुनने के लिए उपस्थित रहते हैं और गरीबों को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहता है कि गरीब और पीड़ित व्यक्ति को थाना स्तर से ही न्याय मिल जाए और वरिष्ठ अधिकारियों के पास उसको न जाना पड़े क्योंकि थाना नजदीक है जहाँ आने पर न्याय मिल जाए तो गरीब व्यक्ति के लिए इससे ज्यादा और कुछ नहीं हो सकता।
उन्होंने कहा कि उनका बेहतर पुलिसिंग करने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि नगर व देहात क्षेत्र के अपराधी व अपराध का कार्य करने वाले या जुआ, सट्टा, गोकशी जितने भी समाज विरोधी कार्य हैं उनको करने वाले या तो उन कार्यों को छोड़ दें अन्यथा पुलिस अब अपने स्तर से इन सभी अवैध कार्यों को बंद करायेगी। उन्होंने एक बात और स्पष्ट की कि उनको अपराधियों के लिए सिफारिश पसंद नहीं है। वह अपराधियों को लाकर सीधे जेल ही भेजेंगे। इस दौरान पत्रकार डॉ अनुज अग्रवाल, सचिन सिंघल, सचिन धवन, संदीप जैन, कपिल सैनी, रविंद्र कुमार, प्रवीण शर्मा, भाग्य शर्मा आदि मौजूद रहे।