अब हाईकोर्ट में चली गोली-सिपाही ने खुद को मारी गोली

अब हाईकोर्ट में चली गोली-सिपाही ने खुद को मारी गोली

नई दिल्ली। हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के जवान ने सवेरे के समय कथित रूप से अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। कांस्टेबल रोजाना की तरह अपनी ड्यूटी पर आया था और हाईकोर्ट के गेट नंबर 3 के पास अपनी ड्यूटी दे रहा था। इसी दौरान चली गोली से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिवार वालों को सूचना देने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

बुधवार को राजधानी दिल्ली की हाईकोर्ट में बुधवार को सवेरे रोजाना की तरह कामकाज शुरू हुआ था। न्यायाधीश और अधिवक्ताओं के अलावा वादकारी भी अपने काम के सिलसिले में हाईकोर्ट में आ चुके थे। इसी दौरान दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर 3 के पास गोली चलने की आवाज सुनाई दी। गोली चलने की आवाज को सुनकर एकबारगी तो हाईकोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। अनहोनी की आशंका के चलते लोग भागदौड़ कर गेट नंबर 3 पर पहुंचे। जहां हाईकोर्ट की सुरक्षा में तैनात कांस्टेबल का गोली लगा शव पड़ा हुआ था। कांस्टेबल रोजाना की तरह बुधवार को भी अपनी ड्यूटी करने के लिए आया था और दिल्ली हाईकोर्ट के गेट नंबर 3 के पास तैनात रहते हुए अपनी ड्यूटी दे रहा था। नई दिल्ली जनपद के डीसीपी दीपक यादव ने बताया है कि राजस्थान के अलवर जनपद के रहने वाले एक 30 वर्षीय कांस्टेबल ने प्रथम दृष्टया अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मृतक सिपाही के परिवार वालों को इस हादसे की सूचना देते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।



Next Story
epmty
epmty
Top