अब तितावी में बरामद हुई तमंचा फैक्ट्री- तीन रंगे हाथ गिरफ्तार

अब तितावी में बरामद हुई तमंचा फैक्ट्री- तीन रंगे हाथ गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही कर रही थाना तितावी पुलिस ने गांव जसोई के जंगल में पुलिस से आंख बचाकर चलाई जा रही तमंचा फैक्ट्री को बरामद करते हुए तीन अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मौके से पुलिस को बने एवं अधबने तमंचों के अलावा इन्हें बनाने के उपकरण एवं कलपुर्जे बरामद हुए हैं।


बृहस्पतिवार को जनपद मुजफ्फरनगर की थाना तितावी पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव एवं अर्पित विजयवर्गीय की अगुवाई में सामान्य विधानसभा निर्वाचन-2022 को सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना क्षेत्र के ग्राम जसोई के जंगल में छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री को बरामद करते हुए तीन आरोपियों गांव छतैला निवासी आकिल पुत्र गयूर, गांव नसीरपुर निवासी करन पुत्र खेमचंद तथा मनोज पुत्र रहीश पाल को अवैध रूप से तमंचे बनाते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस को मौके से 34 तमंचे 315 बोर, 02 तमंचे 12 बोर, 03 बन्दूक 12 बोर, 01 मस्कट 12 बोर, 01 पोनिया 315 बोर, 10 अधबने तमंचे 315 व 12 बोर, 01 अधबनी मसकट 12 बोर, 33 नाल 315 व 12 बोर, 39 जिन्दा कारतूस 315 व 12 बोर, 70 खोखा कारतूस 315 व 12 बोर बरामद हुए है। इसके अलावा पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री से शस्त्र बनाने के काम आने वाले उपकरणों मंे शामिल 03 ड्रिल मशीन, 14 रेती, 03 हथौडी, 01 छैनी, 05 पेचकस, 06 बट पत्ती, 04 सैट बट प्लेट, 23 छड, 19 ब्लेड, 11 लोहे के गुटखे, 36 लोहे की पत्ती, 05 बट, 50 रिपिट, 03 शिकंजा, 01 कटर, 03 आरी सेट, 02 ब्लेड घिसने के, 01 जम्मूड आदि भी बरामद किये है।

पुलिस ने गिरफ्तार करके थाने लाए गए तीनों आरोपियों को लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि जनपद पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जनपद के भीतर बड़े पैमाने पर अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्रिया बरामद की जा चुकी है।



Next Story
epmty
epmty
Top