अब यहां भी चलती मिली मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री-एक अरेस्ट

अब यहां भी चलती मिली मौत का सामान बनाने की फैक्ट्री-एक अरेस्ट

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव को शांति के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए आपराधिक तत्वों के ऊपर शिकंजा कस रही पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मौत का सामान बनाने का कारखाना बरामद किया है। जनपद की छपार पुलिस ने एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है। मौके से बने एवं अधबने तमंचों के अलावा अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण एवं कलपुर्जे बरामद किए गए हैं।

बृहस्पतिवार को जनपद की थाना छपार पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री बरामद की है। मुखबिर की सूचना पर की गई छापामार कार्यवाही के तहत बरला से बसेड़ा जाने वाले रास्ते पर बंद पड़े प्लांट के भीतर चलाई जा रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने थाना क्षेत्र के गांव भैंसरहेड़ी निवासी तबरेज पुत्र मुर्तजा को तमंचे बनाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस दल को मौके से 315 बोर के पांच तमंचे, 312 बोर के दो तमंचे, 315 बोर का एक जिंदा व चार खोखा कारतूस, 312 बोर का एक जिंदा एवं दो खोखा कारतूस, आधा दर्जन अधबने तमंचे, 312 बोर की 6 नाल, 315 बोर की 8 नाल के अलावा अवैध शस्त्र बनाने के काम आने वाले उपकरणों में शामिल लकड़ी की तीन बट, तीन रेती, एक प्लास, 2 पेंचकस, लकड़ी काटने की एक आरी, लोहा काटने की एक आरी, 15 लकड़ी की चाप, 5 लोहे की चाप, लोहे की चादर का एक टुकड़ा, 2 हथौडी, 2 छैनी, 1 रेगमार, आरी ब्लेड 4, वेल्डिंग मशीन, डाई मशीन, ड्रिल मशीन, आदि बरामद हुए हैं। पुलिस ने जब आरोपी की आपराधिक कुंडली खंगाली तो उसके खिलाफ हत्या, गैंगस्टर, आयुध अधिनियम आदि संगीन धाराओं में तकरीबन आधा दर्जन अभियोग दर्ज मिले हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लिखा पढ़ी करने के बाद जेल भेज दिया है।



Next Story
epmty
epmty
Top