अब नये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में होगी बात- SSP ने किया उद्घाटन

मुजफ्फरनगर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह जनपद पुलिस को नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम की सौगात देते हुए विधिवत फीता काटकर उसका शुभारंभ किया है।
मंगलवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस लाइन मुजफ्फरनगर परिसर में बनाए गए नवनिर्मित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का भारी करतल ध्वनि के बीच विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया है।
इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कहा है कि पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों को लेकर दर्ज किए गए अभियोगों में साक्ष्य के लिए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गैर जनपद में आना-जाना पड़ता है। लेकिन अब पुलिस लाइन में नए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम का निर्माण और उसका शुभारंभ होने से अब किसी भी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों को गैर जनपद में माननीय न्यायालय के समक्ष जाना नहीं पड़ेगा।
उन्होंने बताया है कि अब जनपद में रहकर ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी न्यायालय के सम्मुख साक्ष्य पेश कर सकेंगे।
इस दौरान पुलिस विभाग के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।