अब यहां भी हुआ दारू घोटाला- IAS समेत कई ठिकानों पर छापेमारी
रांची। विधानसभा चुनाव की गतिविधियों के बीच प्रवर्तन निदेशालय ने एक बार फिर से राजधानी में दस्तक देते हुए आईएएस अधिकारी के अलावा उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव समेत अन्य कई अधिकारियों के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की है।
मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम ने झारखंड के सीनियर ऑफिसर आईएएस अधिकारी विनय चौबे, उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह समेत इनके अन्य करीबी रिश्तेदारों तथा संबंधित अधिकारियों के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की है।
बताया जा रहा है कि शराब घोटाला मामले को लेकर की गई इस छापामार कार्यवाही के बाद अधिकारियों में हड़कंप किया है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की ओर से पहले ही इस मामले में उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय कुमार चौबे और संयुक्त सचिव गजेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।
छापामार कार्यवाही कर रही प्रवर्तन निदेशालय का मानना है कि छत्तीसगढ़ में शराब कारोबार के सिंडिकेट को फायदा पहुंचाने के लिए राज्य के भीतर शराब बेचने का नियम बदल गया था। उल्लेखनीय है कि झारखंड से पहले देश की राजधानी दिल्ली में भी शराब घोटाला के मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा बड़े स्तर पर कार्यवाही की गई थी।