अब साइबर ठगों की नहीं होगी खैर - कप्तान ने गठित की साइबर हेल्प डेस्क

अब साइबर ठगों की नहीं होगी खैर - कप्तान ने गठित की साइबर हेल्प डेस्क

मुरादाबाद। आजकल ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आते रहते हैं। ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग आम लोगों को लालच देकर उनकी गाढ़ी कमाई को ठगने में लगे हुए हैं। इस तरह के घटनाक्रम को देखते हुए मुरादाबाद के एसएसपी बबलू कुमार ने जनपद के प्रत्येक थानों में साइबर हेल्प डेस्क का गठन किया है। इस साइबर हेल्प डेस्क में थाना प्रभारी के साथ-साथ एक सब इंस्पेक्टर , एक कंप्यूटर ऑपरेटर, एक कांस्टेबल तथा एक महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है। यह टीम जब भी कोई साइबर क्राइम से संबंधित पीड़ित व्यक्ति थाने पर आएगा तो तत्काल उसकी सूचना को दर्ज कर ठगों को चिन्हित करते हुए उनकी रकम वापस करने के काम करेगा।

साइबर हेल्प सेंटर के नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पर कोई भी व्यक्ति शिकायत करेगा तो तत्काल उस थाने की टीम उस शिकायत को खोलकर उस पर काम करना शुरू कर देगी। इसके साथ साथ ही एसएसपी बबलू कुमार साइबर ठगों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल नंबरों को भी चिन्हित करके उन्हें ब्लॉक करने का काम कराएंगे, ताकि मुरादाबाद ही नहीं देश के किसी भी हिस्से में ऑनलाइन ठग किसी के साथ फ्रॉड ना कर सके।

एसएसपी बबलू कुमार का मानना है कि ऑनलाइन ठगों की जड़ तक पहुंचने के लिए काम किया जाएगा, क्योंकि इस तरह के ठग झारखंड , राजस्थान सहित दूर के अन्य राज्यों में बैठकर ऑनलाइन ठगी करते हैं। मुरादाबाद पुलिस की टीम ऐसे ठगों को अन्य राज्यों से पकड़ कर लाकर, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी करेगी।

इस साइबर हैल्प डेस्क पर एक रजिस्टर भी रखा गया है। उसमें 1 सप्ताह में कितनी शिकायतें मिली, उसको दर्ज किया जाएगा तथा इसके नोडल अफसर के रूप में पुलिस अधीक्षक यातायात को लगाया गया है। पुलिस अधीक्षक यातायात प्रत्येक सप्ताह इन रजिस्टरों को चेक करके पुलिस की कार्रवाई से अवगत कराएंगे।


इसके साथ-साथ ही मुरादाबाद पुलिस ने पुलिस और आम पब्लिक के बीच सामजंस्य बनाने के लिए छपवाए गए विजिटिंग कार्ड मैं आई हेल्प यू (May I Help You Moradabad Police) को भी साइबर हेल्प डेस्क पर रखा जाएगा । वहां तैनात पुलिसकर्मी जब भी कोई पीड़ित अपनी शिकायत के संबंध में साइबर हेल्प डेस्क पर आएगा तो उसे मुरादाबाद पुलिस की मुहिम मैं आई हेल्प यू (May I Help You) का कार्ड उसको देगा और पीड़ित व्यक्ति को उस कार्ड पर अंकित सभी पुलिस से संबंधित सभी मोबाइल नंबर, हेल्प डेस्क के नंबर तथा सभी पोर्टल से भी अवगत कराया जाएगा।

एसएसपी मुरादाबाद बबलू कुमार साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिला रहे हैं। इसके साथ साथ आज उन्होंने साइबर हेल्प डेस्क पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की और साइबर हैल्प डेस्क की टीम को साइबर ठगों के खिलाफ कार्रवाई करने के तरीके बताएं।

Next Story
epmty
epmty
Top