अतीक की पत्नी शाइस्ता एवं बहन नूरी पर अब एक और FIR

प्रयागराज। माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन एवं बहन आयशा नूरी समेत 6 लोगों के खिलाफ उमेश पाल हत्याकांड में अब एक और मुकदमा पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है। अदालत की ओर से जारी किए गए कुर्की आदेश के उपरांत भी इनके हाजिर नहीं होने पर पुलिस द्वारा एफआईआर की कार्यवाही अंजाम दी गई। शनिवार को प्रयागराज पुलिस द्वारा धूमनगंज थाने में उमेश पाल हत्याकांड के मामले में फरार चल रही अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा, अतीक व अशरफ की बहन आयशा नूरी, शूटर एवं बमबाज गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी राजेश कुमार मौर्य ने बताया है कि उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही माफिया डॉन अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के अदालत में हाजिर नहीं होने की वजह से इसी महीने की 7 अगस्त को उसके चकिया स्थित मकान की कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया था। इस दौरान बाकायदा मुनादी कराकर नोटिस लगाया गया था। यह मकान जफर अहमद के नाम से है। अतीक अहमद के पुश्तैनी मकान पर सरकार का बुलडोजर चलने के बाद से माफिया डॉन अतीक अहमद का परिवार जफर अहमद के नाम दर्ज मकान में रह रहा था। जफर अहमद माफिया अतीक अहमद के वकील खान शौलत हनीफ का साला है जो बांदा में रहता है।