रामलीला से वानर बनकर फरार हुए कैदियों पर अब डिक्लेयर हुआ इनाम

रामलीला से वानर बनकर फरार हुए कैदियों पर अब डिक्लेयर हुआ इनाम

हरिद्वार। जिला कारागार के भीतर हो रही रामलीला के दौरान वानर रूप धरे दो कैदियों के फरार हो जाने के मामले में डीआईजी द्वारा अब दोनों कैदियों पर इनाम का ऐलान किया गया है। फरार हुए वानर रूपी कैदियों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम में बनाकर दोनों की तलाश में व्यापक सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

मंगलवार को हरिद्वार जेल से सीढ़ी लगाकर फरार हुए वानर रूपी दो कैदियों पर गढ़वाल रेंज के डीआईजी करण सिंह नगन्याल की ओर से दोनों पर 50-50 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात जिस समय जिला कारागार के भीतर रामलीला हो रही थी तो उसमें वानर का रोल अदा कर रहे कैदी पंकज और रामकुमार दो सीढ़ियों को एक साथ बांधकर जेल की 22 फीट ऊंची दीवार को बांधकर भाग गए थे।

जेल से दो कैदियों के फरार हो जाने के इस मामले में प्रभारी जेल अधीक्षक समेत 6 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था। दोनों को पकड़ने के लिए गठित की गई पुलिस की विशेष टीम में व्यापक स्तर पर सर्च अभियान चला रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top