कुख्यात बदमाश जग्गा को उसके साथी के साथ पुलिस ने दबोचा

कुख्यात बदमाश जग्गा को उसके साथी के साथ पुलिस ने दबोचा

सिरसा। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और हरियाणा पुलिस को विभिन्न संगीन मामलों में वांछित सिरसा जिला के तखतमल गांव के कुख्यात बदमाश जगसीर उर्फ जग्गा और उसके एक अन्य साथी को भारी असलाह के साथ राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला की भद्रकाली क्षेत्र से दबोचा है। जग्गा पर हरियाणा और पंजाब के विभिन्न थानों में हत्या और हत्या के प्रयास सहित विभिन्न संगीन मामलों में 15 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

उल्लेखनीय है कि पखवाड़े भर पहले एनआईए की टीम ने जग्गा की संदिग्ध गतिविधियों को लेकर छापामारी की थी इस दौरान जग्गा भागने में कामयाब हो गया जबकि भारी मात्रा में असलाह उसके घर से बरामद हुआ। इसी दिन एनआईए ने गांव चौटाला के बदमाश छोटू भाट को हिरासत में लेने के लिए दबिश दी थी वह भी टीम को चकमा देकर भाग गया इस मामले में चौटाला चौकी प्रभारी रामचंद्र की संलिप्तता सामने आने पर उसे भी वहां से हटा दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अर्पित जैन ने बताया कि 16 जनवरी को मंडी कालांवाली क्षेत्र में जग्गा ने दो युवकों का कत्ल कर दिया था। इस वारदात में दीपक उर्फ दीपू पुत्र सीताराम तथा विरेंद्र उर्फ देवेंद्र उर्फ दीपू पुत्र इकबाल सिंह निवासी कालावाली की मृत्यु हो गई थी। जग्गा को पकड़ने के लिए कुल पांच टीमों का गठन किया गया था। उन्होंने बताया कि इस घटना के एक अन्य आरोपी बलकार उर्फ जगतार को भी अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक पुलिस ने घटना के मुख्य आरोपी जग्गा तख्तमल सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त चार पिस्तौल तथा दो वाहन बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने में सीआईए डबवाली पुलिस टीम के प्रभारी प्रेम कुमार तथा उनकी टीम के अन्य कर्मचारियों की विशेष भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फिलहाल जग्गा में उसके साथी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया जाएगा इसके साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी को भी सूचित कर दिया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top