पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के मकान पर नोटिस चस्पा- देने होंगे पत्नी को बयान
मेरठ। बहुजन समाज पार्टी की मायावती सरकार में मंत्री रहे याकूब कुरैशी की पत्नी षमजिदा को बयान के लिए आने हेतु पुलिस द्वारा उनके मकान पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। यदि नोटिस के बाद षमजिदा की ओर से बयान दर्ज नहीं कराए जाते हैं तो पुलिस द्वारा मामले में कोर्ट को अवगत कराया जाएगा ताकि षमजिदा की अग्रिम जमानत को निरस्त कराया जा सके।
दरअसल अदालत की ओर से पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की पत्नी षमजिदा को इस शर्त पर अग्रिम जमानत दी गई है कि पुलिस की विवेचना में उन्हें सहयोग करना पड़ेगा। अब मीट कारोबारी की घेराबंदी के चलते पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री की पत्नी को बयान देने के लिए बुलाया गया है, जिसका नोटिस विधिवत रूप से पूर्व मंत्री के मकान पर चस्पा कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष की 31 मार्च को पुलिस और प्रशासन की टीम की ओर से हापुड़ रोड स्थित अल फहीम मीटैक्स प्राइवेट लिमिटेड नामक मीट फैक्ट्री पर की गई छापामार कार्यवाही में तकरीबन 5 करोड रुपए की कीमत का मीट पकड़ा था। बरामद हुआ मीट अभी भी फैक्ट्री के अंदर फ्रिज में रखा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के अलावा उनकी पत्नी षमजिदा, बेटे फिरोज एवं इमरान समेत 17 लोगों को आरोपी बनाया है।
पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी एवं बेटे फिरोज की अग्रिम जमानत सोमवार को अदालत द्वारा निरस्त कर दी गई थी जबकि पत्नी षमजिदा को अग्रिम जमानत मिल गई थी।