न्यूज़ एंकर को फरार घोषित कर चैनल दफ्तर पर चस्पा किया नोटिस

न्यूज़ एंकर को फरार घोषित कर चैनल दफ्तर पर चस्पा किया नोटिस

रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सांसद राहुल गांधी को लेकर फेक न्यूज़ मामले में ज़ी न्यूज़ एंकर रोहित रंजन को पुलिस द्वारा फरार घोषित किया गया है। न्यूज़ चैनल के दफ्तर पहुंची पुलिस से जब नोटिस लेने से इंकार कर दिया गया तो पुलिस में चैनल के दफ्तर के बाहर ही न्यूज़ एंकर की फरारी का नोटिस चस्पा कर दिया। 7 दिन के भीतर चस्पा किए नोटिस में न्यूज़ एंकर को थाने में पेश होने को कहा गया है।

बृहस्पतिवार को रायपुर पुलिस के डीएसपी उदयन बेहार ने बताया है कि जी न्यूज़ चैनल के एंकर रोहित नंदन को पुलिस ने फरार घोषित कर इस बाबत जारी नोटिस को न्यूज़ चैनल के दफ्तर के बाहर चस्पा कर दिया है। उन्होंने बताया है कि पुलिस न्यूज़ चैनल के दफ्तर पर न्यूज एंकर को नोटिस देने के लिए पहुंची थी, नोटिस में रायपुर पुलिस द्वारा विवादित शो में वीडियो क्लिप कहां से आई और कंटेंट किसने तैयार किया आदि जानकारी मांगी गई है। मगर न्यूज़ चैनल वालों ने जब पुलिस के नोटिस को लेने से इनकार कर दिया तो पुलिस द्वारा चैनल दफ्तर के बाहर इस नोटिस को चस्पा कर दिया गया है।

न्यूज़ एंकर रोहित रंजन फरार हैं ऐसे हालातों में अब रोहित रंजन को 7 दिन के भीतर रायपुर के सिविल लाइन थाने में पेश होकर अपना पक्ष रखने का नोटिस जारी किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top