बदमाशों के खिलाफ़ सख्त ही नहीं- ईमानदारी में भी नंबर 1 मुजफ्फरनगर पुलिस
मुजफ्फरनगर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव की अगुवाई में बदमाशों को ठिकाने लगाकर जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में ही नहीं बल्कि ईमानदारी में भी मुजफ्फरनगर पुलिस नंबर वन है। मुजफ्फरनगर पुलिस की ईमानदारी की यह मिसाल उस समय देखने को मिली है जब तितावी थाना अध्यक्ष मुकेश सोलंकी को अपने सहयोगियों के साथ गश्त करते समय रास्ते में पड़े मिले लाखों की कीमत के जेवरातों एवं नकदी से भरे बैग को उन्होंने उसके स्वामी तक सुरक्षित रूप से पहुंचा दिया।
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के तितावी थाना अध्यक्ष मुकेश सोलंकी अपने सहयोगियों के साथ इलाके में गश्त करते हुए घूम रहे थे। इस दौरान चेकिंग अभियान चलाते हुए आते जाते वाहनों की तलाशी भी ली जा रही थी। जिस समय थानाध्यक्ष पुलिस टीम के साथ शामली मुजफ्फरनगर बॉर्डर पर लालूखेड़ी में गश्त कर रहे थे दो रास्ते में एक बैग पड़ा हुआ मिला, जिसे सावधानी से उठाकर खोला गया तो उसमें तकरीबन 5 किलो सफेद धातु यानी चांदी, 70 हजार रुपए की नगदी और एक स्कूटी की आरसी रखी हुई थी। आरसी पर मुजफ्फरनगर के मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी शुभम वर्मा पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र वर्मा का नाम एवं मोबाइल नंबर दर्ज था।
मोबाइल नंबर पर थाना अध्यक्ष ने संपर्क कर वार्ता की तो शुभम वर्मा ने बैग के भीतर वही सामान रखा हुआ बताया जो उसमें थाना अध्यक्ष को मिला था। थाना अध्यक्ष मुकेश सोलंकी ने बताया है कि शुभम वर्मा की मुजफ्फरनगर में सर्राफा की दुकान है। वह शामली से अपनी दुकान के लिए जेवरात लेकर आ रहा था। शुभम वर्मा को थाने में बुलाकर थाना अध्यक्ष ने बैग में मिले सामान और नकदी को चेक कराकर सर्राफ के सुपुर्द कर दिया।
अब शुभम वर्मा और उनके परिवार के लोगों के अलावा इलाके के लोग तितावी थाना अध्यक्ष मुकेश सोलंकी और उनकी समूची टीम की मुक्त कंठ से रह-रहकर प्रशंसा कर रहे हैं।