नोएडा पुलिस को मिली सफलताः कीमती आभूषण बरामद
नोएडा। पुलिस ने चैकिंग के दौरान बंद पड़े मकानों की रैकी कर उनमें चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कीमती मूर्तियां व आभूषण बरामद किये हैं।
गौतमबुद्धनगर के कमिश्नर आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे ले जाने का कार्य कर रही है। इसी कड़ी में नोएडा की थाना बीटा 2 पुलिस टीम ने बंद पड़े मकानों की रैकी कर वहां से चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। शातिर आरोपियों को पुलिस ने चैकिंग के दौरान अरेस्ट कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम सोनू उर्फ अभिनव पाण्डेय पुत्र सुदामा चरण पाण्डेय निवासी ग्राम सहीदाबाद थाना बरनाहल जिला मैनपुरी हाल पता सुदेश नागर काॅलोनी थाना सूरजपुर जिला गौतमबुद्धनगर, प्रवीण पाण्डेय पुत्र कालीचरण पाण्डेय निवासी डी 2 ब्लाॅक गली नं. 3 न्यू राजीव कालोनी नई दिल्ली, चन्दन शर्मा पुत्र केदार शर्मा निवासी ग्राम हाजीपुर थाना हाजीपुर जिला वैशाली बिहार हाल पता जेजे कालोनी थाना भलस्वा डेरी नई दिल्ली व सूरज मोरे पुत्र रंगराब निवासी ग्राम अमरापुर थाना कडेगांव जिला सांगली महाराष्ट्र हाल पता अग्रवाल मार्केट पुराने थाने के पास बरनाहल थाना बरनाहत जिला मैनपुरी बताये। पकड़े गये सभी आरोपियों के खिलाफ पूर्व में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 6 सफेद धातु के सिक्के, गणेश जी की सफेद धातु की मूर्ति, 3 अंगूठी, 3 जोड़ी कान की बाली, 4 जोडी पायल, सोने का मंगलसूत्र, सोने का बजरंग बली का लाॅकेट के साथ ही लगभग 42 हजार रुपये की नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।