अवैध कब्जे की शिकायत का नहीं लिया संज्ञान- SP ने दरोगा को किया सस्पेंड

अवैध कब्जे की शिकायत का नहीं लिया संज्ञान- SP ने दरोगा को किया सस्पेंड

अमेठी। बंजर भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे को लेकर की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं करने वाले दरोगा को पुलिस अधीक्षक द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक की ओर से कार्य में लापरवाही को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत पीपरपुर थाना क्षेत्र की बंजर भूमि पर किए जा रहे अवैध कब्जे को लेकर कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है।

एक सप्ताह पहले डायल 112 एवं पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव की बंजर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है। शिकायत के बाद डायल 112 और हल्का दरोगा संतोष कुमार मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवा दिया था।

मामला संज्ञान में होने के बावजूद दरोगा ने इस मामले में किसी प्रकार की वैधानिक कार्रवाई नहीं की और किसी को पाबंद भी नहीं किया।

मामले में दरोगा की लापरवाही जब सामने आई तो पूरे मामले की जांच सीओ से कराई गई। जांच में सामने आया कि काम रुकवाने के बाद दरोगा द्वारा किसी प्रकार की निरोधात्मक कार्यवाही नहीं की गई है। सीओ की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने दरोगा संतोष कुमार मिश्रा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top