नौ ग्रामीणों का नक्सलियों ने किया अपहरण

नौ ग्रामीणों का नक्सलियों ने किया अपहरण

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित सुकमा जिले के कुंदेड गांव के 34 ग्रामीण लापता हैं। इनमें से नौ का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया, जबकि इनको छुड़ाने गए गांव के पटेल और मुखिया समेत 25 लोग लापता हैं। इस बीच सामाजिक संगठनों ने नक्सली संगठन से सभी को सकुशल रिहा करने की अपील की है।

पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा ने बताया कि ऐसी सूचना है कि 17 जुलाई को दो और 18 जुलाई को सात लोगों का नक्सली अपहरण कर अपने साथ ले गये हैं। इसके अलावा 25 ग्रामीण उन्हें नक्सलियों से छुड़ाने के लिए गये थे, वह भी अभी गांव नहीं लौटे है। इसके बाद पुलिस बल भेजा गया, लेकिन गांव में कोई नहीं मिला। खेतों में काम कर रही महिलाओं से कुछ जानकारी नहीं मिलने से पुलिस बल वापस लौट आया है। सभी लोगों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही अपहरण के कारणों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।





Next Story
epmty
epmty
Top