पैसों के लालच में निकाह पे निकाह- लालची मां बेटी गिरफ्तार
गाजियाबाद। सरकार के पैसे हथियाने के चक्कर में मां बेटी को अब जेल की हवा खानी पड़ गई है। निकाह होने के बावजूद पैसों के लिए दोबारा से निकाह करवाने और करने के मामले में मां बेटी को गिरफ्तार करके पुलिस द्वारा जेल भेज दिया गया है।
दरअसल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से गरीब लोगों के परिवार में पली बढी लड़कियों के विवाह में किसी तरह की परेशानी नहीं आए, इसके चलते मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है।
बृहस्पतिवार को एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह ने बताया है कि नंदग्राम की जेजे कॉलोनी में रहने वाली साजिदा की बेटी हिना का 5 साल पहले जावेद के साथ निकाह हो गया था। शादीशुदा होने के बावजूद फर्जी तरीके से मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए साजिदा ने योजनाबद्ध तरीके से अपनी बेटी हिना और जावेद के माध्यम से श्रम विभाग में निकाह का आवेदन करा दिया।
शासन की ओर से आयोजित किए गए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान दोनों एक दूसरे के साथ दोबारा से निकाह करते हुए पति-पत्नी के बंधन में बंध गए और सरकार से मिलने वाला आर्थिक लाभ हासिल कर लिया।
मां बेटी द्वारा पूरे योजनाबद्ध तरीके से किये गये इस फर्जीवाडे का जब खुलासा हुआ तो श्रम प्रवर्तन अधिकारी द्वारा मई महीने में फर्जीवाड़ा करते हुए निकाह पे निकाह करने वाली हिना और उसमें उसकी मददगार बनी मां साजिदा के खिलाफ सिहानी गेट थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। बृहस्पतिवार को सिहानी गेट थाना पुलिस ने दबिश देकर सीएम सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाडा कर पैसे हथियाने वाली मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया है।