डिटेंशन सेंटर में निज्जर के हत्यारोपी पर हमला- जमकर की गई धुनाई

डिटेंशन सेंटर में निज्जर के हत्यारोपी पर हमला- जमकर की गई धुनाई

नई दिल्ली। डिटेंशन सेंटर जिम के भीतर खालिस्तान हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से एक हत्यारोपी पर हमला करते हुए उसकी जमकर पिटाई की गई।

ख़ालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में कनाडा में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से एक आरोपी पर उस समय हमला किया गया, जब वह सरे के डिटेंशन सेंटर स्थित जिम के भीतर कसरत कर रहा था। निज्जर हत्याकांड का आरोप कनाडा की ओर से चार लोगों पर लगाया गया था, जिन में से तीन लोग गिरफ्तार करके डिटेंशन सेंटर भेज दिए गए थे।

उल्लेखनीय है कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड को लेकर भारत और कनाडा के रिश्ते बिगड़ गए थे, हालांकि अभी तक कनाडा सरकार निज्जर हत्याकांड के मामले में भारत सरकार का कोई कनेक्शन साबित नहीं कर सकी है। कनाडा पुलिस के एक अधिकारी ने 3 मई को कहा था कि हम लोग अलग-अलग एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top