कई जनपदों में एनआईए के छापे मचा हड़कंप- पीआईएफ माड्यूल की तलाश

कई जनपदों में एनआईए के छापे मचा हड़कंप- पीआईएफ माड्यूल की तलाश

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए की ओर से बिहार के कई शहरों में पीआईएफ टेरर माड्यूल मामले की जांच के लिए कई जनपदों के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। आज सवेरे एनआईए की अलग-अलग टीमों ने दरभंगा, अररिया, सारण, कटिहार, वैशाली और जनपद मुजफ्फरपुर के कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई का काम शुरू किया है। पटना के फुलवारी शरीफ में आतंकी ट्रेनिंग कैंप के भंडाफोड़ में नामजद आरोपियों के ठिकाने की छानबीन करते हुए तलाशी ली जा रही है।

बृहस्पतिवार को पीआईएफ टेरर माड्यूल मामले की जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की टीमेेेें बिहार के दरभंगा, अररिया, सारण, कटिहार, वैशाली और मुजफ्फरपुर के कई स्थानों पर छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची है। छापामार करने पहूँचे एनआईए के अधिकारी परवेज आलम, सनाउल्लाह और मुस्तकीम समेत अन्य संदिग्ध आतंकियों के परिजनों से गहनता के साथ पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि मुस्तकीम अपने घर पर नहीं मिल सका है लेकिन टीम द्वारा उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

उधर दरभंगा के उर्दू मोहल्ले में भी नूरुद्दीन जंगी के घर पर पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। तीनों के घरों को पुलिस ने चारों तरफ से घेर रखा है। पूछताछ और सुरक्षा के चलते किसी को भी अंदर जाने देने की इजाजत नहीं है।


Next Story
epmty
epmty
Top