चंद घंटो के अंदर ही पुलिस ने किया चोरी की वारदात का खुलासा
शामली। एसपी सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना बाबरी पुलिस ने अल्प समय से परचून की दुकान से हुई चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी का एक साथी फरार चल रहा है। पुलिस ने पकडा गया आरोपी के पास चोरी का माल बरामद कर उसे जेल भेज दिया है।
थाना बाबरी पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आदमपुर बस स्टैण्ड से 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से 13 पाउच दिलबाग/कमला पसंद गुटखा, 6 पैकेट पाउडर सर्फ, 6 डिब्बी सिगरेट, 02 पैकेट धूपबत्ती, 02 पैकेट बिस्कुट, 1 पैकेट नटराज पैन्सिल, 1 पैकेट स्केच पैन, 2 रजिस्टर, 5 डिब्बी लूडो के अलावा 1365 रूपये नकद, 1 अवैध चाकू, दुकान काटने में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की। पकड़ा गया आरोपी का एक साथी फरार है। आरोपी ने पुलिस को अपना नाम अमित पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम आदमपुर थाना बाबरी जनपद शामली व फरार आरोपी का नाम अर्जुन पुत्र ओमपाल उर्फ छोटू निवासी ग्राम कुडाना थाना कोतवाली शामली बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कारागार भेज दिया है।
बता दें कि बीती दिनांक 10/11 जनवरी 2021 की रात्रि में ग्राम आदमपुर में स्थित परचून की दुकान से चोरों द्वारा दुकान में रखे सामान की चोरी करने के सम्बन्ध में अंकित शर्मा पुत्र पवन शर्मा निवासी आदमपुर थाना बाबरी जनपद शामली ने थाना बाबरी पर तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर थाना बाबरी पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस कप्तान सुकीर्ति माधव ने वारदात के खुलासे के लिये बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह को निर्देशित किया था। एसपी के आदेश पर खरा उतरते हुए थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राधेश्याम शर्मा, उपनिरीक्षक देशपाल सिंह, हैड कांस्टेबल मोती लाल शामिल रहे।