पुलिस ने ट्रक से अवैध शराब के 459 कार्टून किये बरामद

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब के 459 कार्टून बरामद किये।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि परबतपुरा पुलिया, ब्रिज ब्यावर की तरफ जाने वाले ढलान पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक की तलाशी ली गयी तो उसमें से हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 459 कार्टून अलग-अलग ब्रांड मैक्डोल, रॉयल चैलेंजर, इंपिरियल गोल्ड, एमसी कॉपन हेगन डेनमार्क बीयर तथा मैक्डोल नंबर वन सुपीरियर विस्की के बरामद हुए।

पुलिस ने चालक चंपालाल और खलासी शैतान सिंह विश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।
वार्ता
Next Story
epmty