दो सत्रों में हुआ आयोजन- साइबर अपराधों से बचने के दिये गये टिप्स

दो सत्रों में हुआ आयोजन- साइबर अपराधों से बचने के दिये गये टिप्स

शामली। शामली पुलिस द्वारा साईबर सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया। इस दौरान साईबर एक्सपर्ट द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

मंगलवार को अभिषेक द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में साईबर सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें साईबर एक्सपर्ट रक्षित टंड़न द्वारा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों व आमजन को साईबर अपराधों के प्रति जागरुक किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम दो सत्रो में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र में जनपद शामली में नियुक्त पुलिस अधिकारीगण तथा कर्मचारियों को साईबर अपराध में नवीन तकनीकों के बारे में अवगत कराया गया तथा साथ ही साथ विवेचको को साईबर अपराध से सम्बन्धित विवेचना व अपराधियों को पकड़ने में आने वाली कठिनाईयों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी। द्वितीय सत्र में आमजन, स्कूल के छात्र/छात्राओं तथा पत्रकार बंधुओं को साईबर अपराध से बचने के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। वर्तमान में होने वाले साईबर फ्राड़ जैसे एटीएम क्लोन, फोन काल फ्राड़, यूपीआई फ्राड़, कम्प्यूटर हैकिंग/ई मेल हैकिंग, जाब रिलेटिड़ फ्राड़, आनलाईन सामग्री बेचने व खरीदने सम्बन्धी फ्राड़, रिश्तेदार/परिचित बनकर अनजान नम्बरो से काल कर फ्राड़ करना, व्हाटसएप्प/मैसेंजर एप्प द्वारा वीड़ियो काल कर अश्लील वीड़ियो बनाकर ब्लैकमेल करना, लोन सम्बन्धी फ्राड़ आदि के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया तथा बचने के उपाय बताये गये। साईबर एक्सपर्ट द्वारा किसी भी प्रकार का वित्तीय अपराध होने पर तत्काल हैल्पलाईन नं0 1930 पर काल करने हेतु अवगत कराया गया।


इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ओ0पी0 सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर श्यामवीर सिंह, क्षेत्राधिकारी कैरानाअमरदीप मौर्य एवं समस्त थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहें। प्रशिक्षण सत्र के अंत में पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा साईबर एक्सपर्ट रक्षित टंड़न का आभार व्यक्त किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top